News & Current Event
Follow Us
Rules and Regulations
महाविद्यालय में छात्राओं की अनुशासन और प्रशासन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्राओं स्वतः अनुशासनबद्ध रहने की प्रेरणा देने हेतु शास्तामण्डल का गठन किया जाता
है। जिसके प्रतयेक नियम एवं आचार संहिता के अनुसार आचरण करना प्रत्येक छात्रा का धर्म है। जो छात्रा इन नियमों का उल्लंघन करती है, तो शास्तामण्डल की संस्तुति पर
प्राचार्य द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही कर महाविद्यालय से उसको निष्कासित किया जा सकता हैं। शास्तामण्डल द्वारा निर्धारित नियम निम्नवत् हैं:-
1 प्रवेश पंजीकरण के पश्चात् शास्तामण्डल द्वारा प्रत्येक छात्रा को एक परिचय पत्र निर्गत किया जायेगा जिन्हें छात्रा को सदैव अपने साथ रखना अनिवार्य है।
2 प्रत्येक छात्रा को महाविद्यालय के गणवेश में आना अनिवार्य होगा।
3 किसी प्रकार के अनैतिक आचरण के दोषी पाई जाने वाली छात्रा को महाविद्यालय के पुस्तकीय सहायता, छात्रवृत्ति, निर्धन छात्रा सहायता इत्यादि नही दी जायेगी।
4 छात्रायें कक्षा शिक्षण के समय मोबाइल स्विच मोड पर रखेंगी। परिसर में अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग निषेध है।